- नूंह में बुलडोजर एक्शन पर रोक
- आज से कर्फ्यू में ढील
31 जुलाई को हरियाणा के मेवात-नूंह में बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद घटना ने हिंसक रूप ले लिया। यह हिंसा कब दो समुदायों में झगड़े का कारण बन गई पता ही नहीं चला। दंगों के बाद अब पुलिस एक्टिव हुई और सरकार के आदेश के बाद इनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं हाईकोर्ट ने सरकार के बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है। जैसे ही हाईकोर्ट से आदेश मिला डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई रोकने के लिए कहा।
यह भी पढ़े – डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
3 दिन में हुई यह कार्रवाई
सरकार के आदेश के बाद 3 दिन में नूंह में प्रशासन ने अवैध बताते हुए 753 से भी अधिक घर-दुकानों, झुग्गी-झोपड़ियों और शोरूम को गिरा दिया है। इतना ही जिस होटल से पत्थरबाजी की गई थी उसे भी गिरा दिया गया। प्रशासन का कहना है कि इस होटल के मालिक को सब पता होने के बाद भी इसने घटना को बढ़ने से नहीं रोका। बता दें कि अब तक प्रशासन ने 37 जगहों पर कार्रवाई करके 57.5 एकड़ जमीन खाली करा दी है।
यह भी पढ़े – राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर झूम उठे डोटासरा, बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप
आज से खुले सरकारी कार्यालय
हरियाणा की हिंसा के बाद लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई दिनों से शहर में कर्फ्यू लगा होने के कारण लोगों का काम ठप पड़ा है। कर्मचारियों का ऑफिस आना-जाना बंद हो गया है। प्रशासन ने अब कर्फ्यू में ढील देना शुरू कर दिया है। सोमवार से सरकारी बैंक, ऑफिस को खोलने की इजाजत दे दी गई है। कर्फ्यू में छूट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। लेकिन बैंक और एटीएम खुलने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का रहेगा। फिलहाल इंटरनेट चालू करने को लेकर कोई आदेश नहीं दिए गए है। 8 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।