नई दिल्ली। दिल्ली दून हाईवे पर सिवाया टोल से गाजियाबाद तक कावड़ियों की भारी संख्या को देखते हुए यातायात को वन-वे कर दिया गया है। आज शाम 4 बजे के बाद में बाहरी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी जाएगी। हालांकि शहर की यातायात व्यवस्था में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार का बड़ी खतौली से नहर की पटरी होकर जा रहे हैं जिसके कारण हाइवे को बंद किया जा रहा है। मेरठ से दिल्ली जाने वाले वाहनों को दिल्ली एक्सप्रेसवे से निकाला जा रहा है।
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को ही भारी वाहनों को रोक दिया गया था। एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की कांवडियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया हैं। खातौली तक कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही हैं। मुजफ्फरनगर से दौराला टोल तक हाईवे को वन-वे किया गया हैं। तथा टोल से गाजियाबाद तक दोनों तरफ हल्के वाहनों को अनुमती दी गई हैं।
आज शाम चार बजे से वन वे कर दिया जाएगा साथ ही पुलिस की ड्युटी हाईवे पर लगाई गई हैं। इसके साथ ही सभी पुलिस अफसरों के फोन पर कांवड यात्रा को कनेक्ट किया गया हैं। एडीजी से लेकर से लेकर आइजी तथा एसपी तक के द्वारा यात्रा पर नजर रखी जा रही हैं। जिस प्वाइंट पर कांवड़ियों का मूवमेंट ज्यादा है वहां पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई हैं। सेक्टर आफिसर को भी मोबाइल पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर इसे जोड़ा जाएगा।