वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में हर साल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर एक ही दिन होने वाली मंगला आरती में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं देने की योजना बनाई गई है। मंगला आरती के दर्शन के लिए भक्त सालभर इंतजार करते है। आरती के दर्शन की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु रात भर जाग कर मंदिर में प्रवेश करने का इंतजार करते है।, लेकिन इस बार भक्त मंगला आरती के दर्शन नहीं कर पाएंगे। प्रशासन की और से इस बार नया नियम बनाया जा रहा है। मंगला आरती के दौरान सेवयत तथा प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा श्रद्धालु मौजूद नहीं रहेंगे।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया निर्णय
इस बार मंगला आरती के दर्शन श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर स्क्रीन पर करवाए जाने की संभावना है। यह निर्णय मंदिर के सेवायतों के साथ डीएम, एसएसपी तथा नगर आयुक्त की बैठक में लिया गया। दरअसल हर वर्ष मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भारी संख्या मे भक्तों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय बनाया गया है। इस निर्णय को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी मंथन किया। जिसके बाद निर्णय लिया गया मंगला आरती के दौरान राजभोग तथा शयनभोग सेवा के 200-200 सदस्य ही मौजूर रहेंगे।
यह भी पढ़े: मेहंदीपुर बालाजी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 की हुई मौत
पिछले वर्ष हुआ था हादसा
मंगला आरती के दौरान 500 अधिकारी तथा वीआईपी मौजूद रहेंगे। इस दौरान श्रद्धलुओंक के प्रवेश पर रोक रहेगी। सेवायत दिनेश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की सेवायतों कम श्रद्धालुओं को एंट्री की बात रखी पर प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया। इसके साथ ही ठाकुरजी के मोबाइल पर दर्शन करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले साल बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान हादसा हो गया था। साल भर होने के बाद भी दोषियों का नाम सामने नहीं आ सका।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…