Bank Closed: कल सोमवार, 18 सितंबर से अगले तीन दिन तक बैंकों से जुड़े कामकाज ठप रहेंगे। कल से 3 दिन तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। आज वैसे ही 17 सितंबर को रविवार है तो बैंक बंद है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक भी आपको बैंक से जुड़े कामों के लिए परेशान होना पड़ सकता है। चलिए जानते है RBI के मुताबिक कब-कब कहां बंद रहेंगे बैंक –
गणेश चतुर्थी पर (18 और 19 सितंबर)
- 18 सितंबर को बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।
- 19 सितंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक हॉलिडे रहेगा।
यह भी पढ़े: Underwear for Health: अंडरवियर खरीदना क्यों छोड़ रहे हैं लोग? जानें हेल्थ के लिए कितना है जरुरी
नुआखाई ओड़िशा का प्रमुख लोक-पर्व (20 सितंबर)
- 20 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन नुआखाई के चलते भुवनेश्वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़े: कांग्रेस के 5 महीने में 5 सर्वे, 4 मंत्री और 22 MLA का टिकट नहीं कटा तो नहीं रिपीट होगी सरकार
इन 8 दिन और बंद रहेंगे बैंक
- 20 सितंबर, 2023 गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा।
- 22 सितंबर, 2023 श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
- 23 सितंबर, 2023 चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 24 सितंबर, 2023 रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 25 सितंबर, 2023 श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 27 सितंबर, 2023 मिलाद ए शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे।
- 28 सितंबर, 2023 ईद ए मिलाद के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे।
- 29 सितंबर, 2023 ईद ए मिलाद उन नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़े: PM Kusum Yojana : किसानों को 75% सब्सिडी पर दिए जा रहे सोलर पंप कनेक्शन, ऐसे उठाएं फायदा