Bathroom Dua : अक्सर हर इंसान को दैनिक दिनचर्या में शौचालय जाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुस्लिमों के लिए बाथरूम में प्रवेश करने के भी नियम कायदे हैं। टॉयलेट को अरबी में बैतूल खला कहा जाता है। इसमें दाखिल होने और बाहर निकलने की एक खास दुआ है। ऐसा माना जाता है कि शौचालय (Bathroom Dua) में बुरी ताकतों जिन्हें इस्लाम में शयातीन कहते हैं, उनका वास होता हैं। अगर आप ये दुआएं पढ़कर टॉयलेट में जाते हैं तो आप पर किसी बुरी शक्ति का कोई प्रभाव नहीं होगा। मुस्लिम बंधुओं के लिए हम खास तौर पर Bathroom Dua हिंदी में तर्जुमे के साथ लेकर आए हैं। रमजान के महीने में आप धीरे धीरे इन सभी दुआओं को अपने दैनिक रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Morning News Epaper Jaipur : मॉर्निंग न्यूज ताजा खबरें आज की
शौचालय में जाने की दुआ
(Bathroom Dua in Hindi)
अल्लाहुम्मा इन्नी अऊज़ुबिका मिनल खुबूसी वल खबाइस।
हिंदी में तर्जुमा : ऐ अल्लाह की पनाह मांगता हूं, नापाक जिन्नों (शयातीन) से जो मर्द हो या औरत हो।
Allahumma Inni Aoozubika Minal Khubusi Wal Khabais.
O Allah (Almighty) I seek your refuge from impure Jinnat (male and female)
Toilet से बाहर निकलने की दुआ
(Bathroom Dua in Hindi)
गुफरानक, अल्हम्दुलिल लाहिल लज़ी अज़्हबा अन्निल अज़ा व अफ़ानी।
हिंदी अर्थ : अल्लाह पाक का बहुत शुक्रिया है जिसने मुझसे अयेजा देने वाली चीज दूर की और मुझे चैन-सुकून दिया।
बैतुलखला से निकलने की दुआ इन इंग्लिश
Alhamdulillahil lazi azhaba annil azaa wa-aafani.
All praise for Allah for helping remove painful elements and make me feel comfortable.
यह भी पढ़ें:Salam Alaikum Hindi: मुसलमान सलाम में क्या बोलते हैं, ‘सलाम वालेकुम’ बोलने वाले सावधान!
शौचालय में इन बातों का रखे ख्याल
- जूता चप्पल पहन कर शौचालय में दाखिल हों।
- बैतुल खला के अंदर जाने से पहले प्रवेश की दुआ पढ़े और बायां पैर पहले अंदर रखें।
- पेशाब या शौच करते समय काबा शरीफ (पश्चिम दिशा) की तरफ़ मुंह या पीठ न रखे रखें।
- बैतूलखला में मोबाइल चलाने और बातें करने से परहेज करें।
- बैतुलखला से बाहर निकलते वक्त निकलने की दुआ पढ़े दाया पैर पहले बाहर रखें।
- मूत्र करने के बाद गुप्तांग को पानी से बाए हाथ से अच्छे से धोकर पाक करें।
- दोनों हाथों पैरों को अच्छे से धो लें।