जयपुर। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग Best AC की तलाश में रहते हैं जो उन्हें दिन और रात को ठंडक दे सके। ऐसे में यदि आप भी भारी डिस्काउंट के साथ एक शानदार कंपनी का Best AC खरीदना चाहते हैं तो यही मौका है। क्योंकि हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे एयर कंडीशनर्स के बारे में जिनमें आधुनिक फीचर्स होने के साथ ही उनकी कीमतों पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो आइए…
Lloyd के इस एयर कंडीशनर पर अभी भारी डिस्काउंट है। इसको आप फ्लिपकार्ट से बड़ी छूट के साथ सिर्फ 26,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी की असली कीमत 47,990 रुपये है। लेकिन इस पर अभी 43 परसेंट का डिस्काउंट है। इस एसी की क्षमता 0.8 Ton की है जिसको 3 Star BEE रेटिंग है। यह ऐसी 15 परसेंट बिजली की बचत कर सकता है।
यह भी पढ़ें : Travel Hacks : होटल में रूकें तो दरवाजे के बीच ऐसे फंसा दें तौलिया, फिर देखें कमाल
Voltas का यह एसी 29,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस एसी की असली कीमत 56,990 रुपये है। लेकिन इस पर अभी 47 फीसदी का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है। इस एसी की क्षमता 1 Ton की है जिसको 3 Star BEE रेटिंग मिली है। यह ऐसी 15 परसेंट बिजली बचाता है।
LG के इस एसी को आप अभी 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी असली कीमत 67,990 रुपये है। लेकिन इस पर अभी 48 परसेंट का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है। इसकी क्षमता 1 Ton की है और 3 Star BEE रेटिंग मिली है। यह ऐसी 15 परसेंट बिजली बचाता है।
यह भी पढ़ें : Career in Pharmacy: ब्राइट फ्यूचर है फार्मेसी में, ऐसे मिलेगी जॉब्स
Blue Star के एसी की क्षमता 0.8 Ton है। इसको आप 27,990 रुपये की कीमत में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसकी असली कीमत 42,500 रुपये है। क्योंकि इस पर अभी 34 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह 3 Star BEE रेटिंग वाला एसी 15 परसेंट बिजली बचाता है।
Maha Kumbh 2025 : इसबार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है,…
Naresh Meena News : टोंक। राजस्थान में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने…
Youth Congress Protest: शहीद स्मारक पर आज यूथ कांग्रेस ने आज जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे कई लाेगों को…
Rajkumar Roat News : रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी…
Jaipur fire News : जयपुर। राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में केमिकल टैंकर फटने से…