अयोध्या: अयोध्या में भगवान राम का भव्य और दिव्य दरबार सज रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. देश विदेश से करीब 7 हजार VVIP भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. इस शुभ घड़ी का हर किसी को इंतजार है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से देश-विदेश के कई साधु संतों और नामचीन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.
अयोध्या के लिए मुंबई से पैदल निकली मुस्लिम लड़की
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भी न्यौता दिया गया है. उन्होंने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. वहीं इन सबके बीच एक मुस्लिम लड़की मुंबई से अयोध्या एके लिए पैदल निकल पड़ी है. इस महिला का नाम शबनम शेख है. मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाली शबनम की सनातन धर्म और भगवन राम में गहरी आस्था है.
भगवा ध्वज और जय श्री राम
शबनम शेख श्री राम की अनन्य भक्त है. 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए शबनम शेख अपने कुछ साथियों के साथ निकली है. भगवान राम को अपना आदर्श मानने वाली शबनम की जुबां पर राम नाम का नारा है. कंधे पर एक बैग है. बैग पर एक बैनर टंगा हुआ है जिस पर लिखा है 'जय श्री राम'. शबनम के बैग पर भगवा ध्वज भी लगा हुआ है.
वीडियो मचा रहा धूम
सोशल मीडिया पर शबनम का वीडियो और उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. उन्होंने बताया कि उनके घर वालों ने हमेशा उनका साथ दिया है. खुद को भारतीय सनातनी मुसलमान कहने वाली शबनम से जब रास्ते में किसी ने सवाल किया कि आप कहां जा रही है तो उन्होंने अयोध्या का नाम लिया. वहीं उनसे जब पूछा गया कि कब तक अयोध्या पहुंच जाएगी तो उनका जवाब रहा कि मैं बस भगवान राम जी का नाम लेकर निकल पड़ी हूं, मुझे नहीं पता कि कितना वक्त लगेगा.
मुंबई से अयोध्या जाने वाली शबनम शैख़ को जय श्री राम pic.twitter.com/V8ogWM8oES