भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के रहने वाले गौतम पायक ऐसे शख्स जिनकी स्केचिंग आर्ट का लोहा आज दुनिया मान रही हे। गौतम शहर में शिक्षाविद डॉक्टर राधा कृष्णन के नाम पर बसी आर के कॉलोनी में रहते है। उन पर स्केचिंग और चित्रकारी का जुनून था जो इस कदर चढ़ा कि वो बिना किसी कोचिंग के ही स्केच आर्टिस्ट बन गए। गौतम ने गूगल को ही अपना गुरु माना और स्केचिंग सीखना शुरू किया। हालांकि, गौतम को इस मुकाम तक पहुंचने में कई साल लग गई। गौतम अब किसी भी व्यक्ति का चेहरा कागज पर मिनटों में उकेर देते हैं।
राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, चलेगी आंधी
कोचिंग करने के लिए उचित नहीं थी परिस्थितियां
आज के समय में लोगों में गिफ्ट के तौर पर व्यक्ति विशेष की स्केचिंग की तस्वीर भेंट करने का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में गौतम पायक के बनाए स्केच की मांग भी बढ़ने लगी है। स्केच आर्टिस्ट गौतम पायक ने कहा कि मुझे शुरुआत से ही चित्रकारी और स्केचिंग करने का बहुत शौक था। शुरुआत में परिस्थितिवश मैं इसकी कोचिंग नहीं कर सका।
पंजाब के AAP नेता ने राजस्थान में किया मुंह काला, श्रीगंगानगर की महिला ने लगाया रेप का आरोप
गूगल से शुरू स्केच बनाना
गौतम पायक ने कहा कि स्केचिंग के लिए मैंने गूगल और सोशल मीडिया में देख-देख कर स्केचिंग करना शुरू किया। जब लॉकडाउन के समय सभी व्यक्ति घर के अंदर बंद थे, तब मैं स्केचिंग की प्रेक्टिस करता था। लगातार कई सालों की प्रैक्टिस करने के बाद आज मैं इस मुकाम पर पहुंच गया हूं कि किसी भी व्यक्ति का स्कैच आसानी से बना लेता हूं।
राजस्थान सचिवालय तक पहुंची भ्रष्टाचार की गंगोत्री, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहलोत पर उठाई उंगली
बीएड कर रहे हैं गौतम पायक
गौतम पायक ने बताया कि मैं अभी B.Ed का छात्र हूं और पढ़ाई करने के साथ खाली समय में स्केचिंग बनाने का काम करता हूं। अब तक में अपने करीबी लोगों के स्कैच बना चुका हूं।
जयपुर के किशनपोल क्षेत्र में लगे हिन्दूओं के पलायन के पोस्टर, मुस्लिम पार्षद ने कही ये बड़ी बात
उपहार स्वरूप भेंट में दिए जाते हैं स्केच
गौतम ने कहा कि इन दिनों जिस प्रकार लोगों को तोहफे के रूप में व्यक्ति विशेष के चित्र की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट करने लगे हैं, जिससे इनकी डिमांड भी बढ़ी है। आजकल मैं जैसे ही सोशल मीडिया पर अपने बनाये स्केच डालता हूं, वैसे ही लोगों के मांग आने लगती है।