Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में झालावाड़-बारां सीट पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को मतदान होने वाला है और यह सीट भी हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर सट्टा बाजार का दावा कुछ नया समीकरण बनने का दावा कर रहा है। लेकिन बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने अपने बेटे और बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) के लिए दिन रात प्रचार करने में लगी है।
पूर्व सीएम के बेटे की प्रतिष्ठा दाव पर
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इस बार सीएम पद की कमान तो नहीं मिली और इसके बाद वह बहुत ज्यादा सक्रीय नजर नहीं दिख रही है। लेकिन वह अपने बेटे के लिए प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और वह अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस और भाजपा में अंतर है, बीजेपी देने में विश्वास रखती है, कांग्रेस लेने में। चुनाव लड़ने वालों ने मंत्री रहकर किस प्रकार का काम किया और लोगों को बताना चाहिए। इन लोगों को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया।
पूर्व मंत्री की पत्नी मैदान में
झालावाड़ा-बारां सीट से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया को चुनावी मैदान में उतारा हैै। लेकिन भाया पर मंत्री पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और इसके बाद उनकी पार्टी के नेता भी इसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। इसी बात को लेकर बीजेपी ने उन पर विकास नहीं करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है। मौजूदा सांसद और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का
वसुंधरा राजे ने पोस्ट में कहा ’26 अप्रैल को 2 सावे है, एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का, दोनों ही जरूरी है। ज्यादातर शादियां शाम को होती है तो इस लिए सुबह करो मतदान और शाम को करो कन्यादान।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: गहलोत के बेटे वैभव पर फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला दावा, पायलट गुट में खुशी की लहर
सट्टा बाजार में कड़ी टक्कर
झालावाड़ सीट पर उर्मिला और दुष्यंत के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है लेकिन इस सीट पर राजे का बहुत अच्छा दबदबा है। इसी के चलते बीजेपी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और अगर इस सीट पर सट्टा बाजार के भाव की बात करें तो उसमें भी उर्मिला कमजोर नजर आ रही है। ऐसे में मुकाबला तो कड़ा होगा लेकिन कांग्रेस को जीत मिलना मुश्किल है।