बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना की तरह ही गुरुवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ कारकेड के बीच में जा घुसा। इस बाइक सवार शख्स के इस तरह अचानक आने से नीतीश कुमार के होश उड़ गए और डरकर फुटपाथ पर जा चढ़े। इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवासा पर मीटिंग बुलाई है। सुरक्षा बलों ने बाइक सवार को दबोच लिया है।
मई में थोक महंगाई दर घटकर -3.48% पर आई, खाद्य सामग्री हुई सस्ती
गुरुवार को नीतीश कुमार अपने आवास से मॉर्निंग वॉक के लिए निकल ही रहे थे। इसी बीच एक शख्स तेज गति से बाइक उड़ाता हुआ आया और सीएम के सुरक्षा घेरे में घुस गया।
इस घटना से पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं। खबरों के मुताबिक बाइक चालक अणे मार्ग पर लहरिया कट बाइक चला रहा था। इसी दौरान वो कब सुरक्षा घेरे के बीच जा पहुंचा किसी को पता ही नहीं चला। सीएम ने तुरंत फुटपाथ पर चढ़कर खुद को बचाया। हालांकि नीतीश कुमार को कोई चोट नहीं लगी है। सुरक्षा बलों ने घटना के बाद बाइक सवार को पकड़ किया है। पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हर एंगल को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है।
सीएम ने बुलाई बैठक
इस घटना के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में SSG कमांडेंट और पटना SSP शामिल हुई है। आज की घटना को लेकर सीएम के साथ बातचीत की जा रही है।