K Number Kaise Nikale: हर बिजली उपभोक्ता को अपना कंज्यूमर नंबर (K-Number) पता होना आवश्यक है। यदि आप अपने घर या दुकान के बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना पसंद करते है तो यह आपके लिए जानना जरुरी है। यदि आप अपना कंज्यूमर नंबर (K-Number) नहीं जानते है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं हैं। हम आपको तीन सरल तरीके बता रहे है, जिनकी मदद से आप के नंबर पता लगा सकते है।
कंज्यूमर नंबर ग्रामीण क्षेत्र में उपस्थित उपभोक्ताओं को 10 अंक और शहरी उपभोक्ताओं को 11 अंकों का अलॉट किया जाता है। जब बिजली वितरित करने वाली कंपनी के द्वारा आपके घर में बिजली का नया कनेक्शन लगाया जाता है। तभी कंपनी अपने उपभोक्ताओं को कंज्यूमर नंबर प्रदान करती है। उपभोक्ता की पहचान इसी नंबर के माध्यम से होती है। बिजली बिल डाउनलोड करना तथा पेमेंट करना आदि कार्य करना चाहते हैं तो यह नंबर होना जरुरी है।
यह भी पढ़े: बिजली बिल का K-Number कर रहा लोगों को बर्बाद! हुआ बड़ा खुलासा
पहला तरीका
– टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर अपना 'कंज्यूमर नंबर' जान सकते है।
– कॉल पर ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे नाम, पता और नजदीकी पावर हाउस का नाम पूछेगा।
– सभी जानकारी वेरिफाई करने के बाद वह आपको आपका 'कंज्यूमर नंबर' प्रदान कर देगा।
दूसरा तरीका
– यदि आपके पास आपका पुराना बिजली बिल है तो उसमें देखकर भी आप अपना 'कंज्यूमर नंबर' जान सकते है।
तीसरा तरीका
– नजदीकी बिजली वितरण कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारी से आप अपना 'कंज्यूमर नंबर' जान सकते है।