चुनावी साल को देखते हुए बीजेपी ने देश में आज बड़ा बदलाव किया है। लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा कई राज्यों में अपने प्रदेशाध्यक्ष को बदल सकती है। इसी के तहत आज पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में नए प्रदेशाध्यक्ष बनाए हैं।
किसको कहां मिला मौका
पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि 4 जुलाई को 4 राज्यों में नए प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए हैं। जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इनके अलावा डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को झारखंड और कांग्रेस से आए सुनील जाखड़ को पंजाब में पार्टी की कमान दी गई है।
प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही बीजेपी ने कार्यकारिणी सदस्य और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की भी नियुक्ति की है। अप्रैल में बीजेपी में शामिल हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरन कुमार रेड्डी को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया। वहीं एटाला राजेंद्र को तेलंगाना में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। ये बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई थी। मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हुई इस बैठक से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में जल्द बदलाव हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की थी। ऐसे में इस मीटिंग के साथ संगठन में फेरबदल की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ लिया है।