राजस्थान में लगातार हो रही महिला अपराध की घटनाओं से गहलोत सरकार अपने ही मंत्रियों से घिर चुकी है। राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं अब संसद में भी इस मुद्दे ने तूल पकड़ ली है। बीजेपी ने गहलोत के खिलाफ आग में घी डालने का काम किया है।
विधानसभा में एंट्री से पहले गुढ़ा ने छेड़ी सियासी जंग, अंदर जाकर धारीवाल पर निकाला गुस्सा
राजस्थान में महिलाओं के साथ रेप और अपराध की घटनाओं को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। आज संसद में बीजेपी ने इस मामले में सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की है। संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि हम यहां गहलोत सरकार के काल में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दलितों पर होने वाले अत्याचार बंद होने चाहिए। उन्होनें कहा कि हम अशोक गहलोत का इस्तीफा मांग रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे पर लगाई 2 दिन की रोक
इससे पहले सांसद दीया कुमारी भी गहलोत के इस्तीफे की मांग कर चुकी है। उन्होनें राजस्थान में महिला अत्याचार के बढ़ते मामलों के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया है। सांसद दीया कुमारी ने कहा कि गहलोत को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। गहलोत के इस्तीफे की मांग बीजेपी के कई नेता कर रहे हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी इस मामले पर पना बयान दिया। उन्होनें कहा कि राजस्थान में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है लेकिन सभी चुप है।