कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए आज प्रचार पर विराम लगा है। लेकिन जितने दिन चुनाव प्रचार का समय मिला कांग्रेस-भाजपा ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्योरोपों का एक भी मौका नहीं छोड़ा। अपनी पार्टी की छवि को बेहतर बनाने के चक्कर में विपक्षियों पर किए हमले के दौरान कई ऐसे शब्द इस्तेमाल किए गए जिन पर बयानबाजी हुई। इसी तरह के एक बयान के चलते सोमवार को भाजपा ने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। सोनिया गांधी के बयान कर्नाटक की अखंडता पर आंच नहीं आने देंगे पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्नाटक को भारत से अलग करना चाहती है।
गहलोत ने कहा बीजेपी को 13 जिलों की जनता सिखाएगी सबक, केंद्र को ध्यान देना जरूरी
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन
भाजपा ने सोमवार को सोनिया गांधी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होनें कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस कर्नाटक की साख, संप्रभुता और अखंडता पर आंच नहीं आने देंगे वाला बयान देकर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है। इस बयान से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस सरकार कर्नाटक को भारत से अलग करना चाहती है। भाजपा का कहना है कि जब कोई देश आजाद होता है तब उसकी संप्रभुता की रक्षा की बात कही जाती है। इसका मतलब टुकड़े-टुकड़े गैंग कर्नाटक को अलग करना चाहती है। बीजेपी ने EC से अपील कर सोनिया गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जनता को धमकी देकर जीतना चाहती है बीजेपी
शनिवार को हुबली में हुए रोड शो में सोनिया गांधी ने जनता को संबोधित किया। पहली बार सोनिया गांधी ने कांग्रेस की तरफ से चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि भाजपा जनता को धमकी देकर डरा रही है। बीजेपी के नेता जनता से कह रहे है कि अगर उन्हें कर्नाटक चुनावों में जनता का साथ नहीं मिला तो वे मोदी के आशीर्वाद से वंचित रह जाएंगे। अगर बीजेपी नहीं जीती तो दंगे होंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता किसी के आशीर्वाद पर नहीं है। उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है। जल्द ही राज्य की जनता इस बात को साबित करेगी।