एक लंबा मंथन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने कुल 189 उम्मीदवारों को लिस्ट में जगह दी है। इस बार भाजपा ने कई नए चेहरों को मौका दिया है तो कई को एक्सपेरिमेंट के जरिए स्थान दिया गया है। इस लिस्ट में भाजपा के बड़े नेताओं को कर्नाटक की मुख्य सीटों से उम्मीदवार बनाया है। कर्नाटक चुनावों के लिए भाजपा की इस लिस्ट में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिला है। तो जानते हैं इस लिस्ट की क्या खासियत हैं।
कर्नाटक बीजेपी लिस्ट की महत्वपूर्ण बातें
– कुल 189 उम्मीदवारों की लिस्ट में से 52 नए चेहरे मैदान में उतारे हैं।
– लिस्ट में 8 महिलाएं, 32 ओबीसी, 30 एससी और 16 एसटी उम्मीदवारों को टिकट मिला है।
– पहली बार बीजेपी ने 5 वकीलों और 9 डॉक्टर्स को भी लिस्ट में शामिल किया है।
– इनके अलावा 1 रिटायर्ड IAS, 1 आईपीएस और तीन अधिकारियों को भी टिकट दिया है।
– दागी नेताओं से दूरी बनाकर नए चेहरों को मौका दिया गया है साथ ही परिवारवाद के बढ़ावे पर रोक लगाई है।
– कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 224 सीटों के लिए होने वाले हैं।
– कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई को एक बार फिर से शिगगांव से ही चुनाव लड़ेंगे।
– इस बार 11 सिटिंग विधायकों के भी नाम काटे गए हैं।
चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने पहले ही तारीखों की घोषणा कर दी थी। कर्नाटक में 10 मई का इलेक्शन होंगे और 3 दिन बाद ही 13 मई को चुनावों का नतीजा भी आ जाएगा। इसके लिए 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 20 अप्रैल तक जारी रहेगी।