कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत से कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर है वहीं भाजपा नेताओं के चेहरों पर उदासी देखी जा सकती है। कांग्रेस ने पूरी 136 सीटो पर कब्जा किया। चुनाव परिणामों के बाद पार्टी के नेता खुशी का जश्न मना रहे तो विपक्षी अपने दुखों को कांग्रेस पर निशाना साध कर जाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपनी जीत का श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया है वहीं मालवीय ने राहुल गांधी को लपेटे में लेते हुए कहा कि इनको दूर रखना पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हुआ।
भाजपा भले ही नीचे हो लेकिन बाहर नहीं हुई
चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने एक टेलीविजन चैनल पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बयान दिया जिसे लेकर वो ट्विवटर पर ट्रेंड होने लगे है। अपनी प्रतिक्रिया में उन्होनें कहा कि राहुल गांधी को पार्टी से दूर रखना पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हुआ। ऐसा लग रहा है राहुल गांधी के बिना कांग्रेस हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक काम कर रही है। मालवीय ने कहा कि भाजपा भले ही कर्नाटक में नीचे हो लेकिन बाहर नहीं हुई है।
राहुल गांधी पीएम बनने योग्य
भाजपा प्रवक्ता मालवीय के बयान के बाद सिद्धारमैया ने राहुल गांधी का समर्थन किया। सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक में जीत का श्रेय राहुल गांधी की यात्रा को ही जाता है। राहुल गांधी देश के पीएम बन सकते हैं। कर्नाटक चुनावों के बाद अब कांग्रेस राजस्थान के विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। इसके लिए खड़गे ने सचिन पायलट और गहलोत को बुलाने की योजना बनाई है।