कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में मिली हार से सबक लेते हुए भाजपा ने अन्य राज्यों में जीत के लिए अलग-अलग तरकीबें अपनाना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-साफ कह दिया है कि समाज का कोई भी वर्ग छूटना नहीं चाहिए। भाजपा के सदस्य हर तबके के लोगों से मिलकर उनसे बात करें। वहीं पीएम मोदी ने मुस्लिम पक्ष पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इन मुस्लिम महिलाओं के लिए खास कार्यक्रम किया जाए।
मुस्लिम महिलाओं का रक्षाबंधन भाजपा के साथ
खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के NDA सांसदों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में पीएम मोदी ने NDA सांसदों को रक्षाबंधन के दौरान मुस्लिम महिलाओं से मिलने के लिए कहा। साथ ही उन महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन तक पहुंच बढ़ाने के लिए भी कहा। सोमवार को पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी, कानपुर और बुंदेलखंड रीजन के 45 एनडीए सांसदों के साथ भी मीटिंग की।
दामन के दाग छिपाने के लिए पहना चोला
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी निशाना साधा। उन्होनें कहा कि चोला बदलने से चरित्र नहीं बदलता। उन्होनें कहा कि यूपीए के दामन पर कई दाग है और उन्हें छिपाने के लिए नाम बदलना पड़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए स्वार्थ के लिए काम नहीं करता बल्कि त्याग के लिए काम करता है। बिहार और पंजाब का उदाहरण आपके सामने जहां है हमारे ज्यादा एमएलए होने के बाद भी हमने सीएम और डिप्टी सीएम का पद किसी और को दे दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों को कहा कि वे सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाएं। सरकार ने जनता के लिए जो काम किए हैं, उन्हें बताएं। साथ ही सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर बात करने के लिए भी कहा ताकि फिर से भाजपा सत्ता में आ सके।