दिल्ली – पहलवानों के दंगल में सियासी तड़का लग चुका है। अब इस पहलवानों के दंगल में कई राजनेता उतर चुके हैं ऐसे में भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें एक पोक्सो एक्ट का मामला भी शामिल हैं। वहीं दूसरा मुकदमा 6 महिला रेसलर के यौन शोषण के आरोप में दर्ज हुआ है।
भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे पहलवानों ने अपनी लड़ाई खत्म नहीं की है। पहलवानों ने कहा वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं पर दिल्ली पुलिस पर कोई भरोसा नहीं। एफ आई आर दर्ज होने के बाद पहलवानों ने कहा इस एफ आई आर से हमें क्या मिलेगा। एफ आई आर से क्या हमें न्याय मिलेगा। यह लड़ाई सिर्फ एफ आई आर के लिए नहीं थी यह लड़ाई बृजभूषण शरण जैसे लोगों को सजा दिलाने के लिए शुरू की गई है। यह लड़ाई जारी रहेगी और बृजभूषण को सजा होनी चाहिए और पद से हटा देना चाहिए।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा आरोप गंभीर
इस मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा आरोप गंभीर लगाए हैं याचिकाकर्ताओं ने और आरोप भी ऐसे लोगों ने लगाए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पूरे मामले पर विचार किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दि और कहां में न्यायपालिका के फैसले से संतुष्ट हुं आगे जो होगा उसका इंतजार करूंगा।
पहलवानों से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी
धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा जंतर मंतर पहुंची। प्रियंका गांधी ने काफी देर तक पहलवानों से बात की इस दौरान महिला पहलवान भावुक भी हुई जिसके बाद प्रियंका गांधी ने उन्हें गले भी लगाया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने एफआईआर को लेकर सवाल उठाएं प्रियंका गांधी ने कहा उस एफआईआर में क्या लिखा है इसे क्यों नहीं दिखा रहे? आखिर बृजभूषण को सरकार क्यों बचाना चाहती है। इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही। सरकार बृजभूषण को पद से हटाए और इस्तीफा ले। प्रियंका गांधी ने यह तक कह डाला पीएम मोदी से मुझे कोई उम्मीद नहीं है बच्चियों को बचाने के बजाय बृजभूषण को बचाया जा रहा है।