बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर अपना मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की ओर से अपनी तैयारियों को अंजाम देते हुए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें पार्टी ने बागियों के साथ युवा शक्ति को भी खुश करने की कोशिश की है। पार्टी ने कुल 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें पार्टी की ओर से ओबीसी के बागी नेता प्रीतम लोधी को पीछोर से उम्मीदवार बनाया है।
गोहद से लाल सिंह आर्य को पार्टी ने मौका दिया गया है। ध्रुव नारायण सिंह को भोपाल मध्य से तो भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। महेश्वर से राजकुमार मेव को पार्टी ने टिकट देकर मौका दिया है। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं जिनमें से पार्टी ने 39 पर उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ से भी पार्टी की ओर से 21 सीटों से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।
उम्मीदवारों को मिलेगा तैयारी का मौका
बीजेपी की ओर से जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। वहां पर पहले से ही पार्टी की ओर से संघर्ष किया जा रहा है। ऐसे में पहले नामों की घोषणा होने से उन्हें तैयारी का पूरा मौका मिलेगा। यह फैसला 16 अगस्त को दिल्ली में चुनावों को लेकर समिति की बैठक में लिया गया था। जहां नाम फाइनल कर जगहों की घोषणा कर दी गई।
नाम हुए फाइनल
गोहद-लाल सिंह आर्य, पीछोर-प्रीतम लोधी, सबलगढ़- सरला विजेंद्र रावत, सुमावली-अदली सिंह कंसाना, चाचैड़ा-प्रियंका मीणा, बंडा-वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, चंदेरी-जग्नाथ सिंह रघुवंशी, महाराजपुर-कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर-ललिता यादव, पथरिया-लखन पटेल, गुन्नौर- राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट-सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़- हीरा सिंह श्याम, बड़वारा-धीरेंद्र सिंह, बरगी-नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व-अंचल सोनकर, भोपाल मध्य-ध्रुव नारायण सिंह, सोनकच्छ-राजेश सोनकर, महेश्वर-राजकुमार मेव, कसरावद-आत्माराम पटेल, अलीराजपुर-नागर सिंह चैहान, शाहपुरा- ओमप्रकाश धुर्वे, बिछिया- विजय आनंद मरावी, बैहर-भगत सिंह नेताम, लांजी-राजकुमार कर्राये, बरघाट-कमल मस्कोल, गोटेगांव-महेंद्र नागेश, सौसर- नानाभाऊ मोहोड, पांढुर्णा-प्रकाश उइके, मुल्ताई-चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही- महेंद्र सिंह चैहान, भोपाल उत्तर- आलोक शर्मा, राऊ- मधु वर्मा, तराना-ताराचंद गोयल, झाबुआ- भानू भूरिया, पटेलावद- निर्मल भूरिया, कुक्षी- जयदीप पटेल, धरमपुरी- कालू सिंह ठाकुर, और घाटिया से सतीश मालवीय को उम्मीदवार बनाया गया है।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…