BJP Sangathan me Badlav: 18वीं लोकसभा का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। रविवार 9 जून 2024 की शाम से मोदी सरकार 3.0 का कार्यकाल शुरू हो चुका है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधान पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान उनके साथ 72 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनमें भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी नाम शामिल है। उन्हें कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं।
जेपी नड्डा के सरकार में वापसी के बाद अब भाजपा में संगठन की कमान नए हाथ में जाना तय हो चुका है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल जून महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया था। लेकिन अब जब उन्हें कैबिनेट मंत्रीपद दिया जा चुका है, तो यह तय है कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नया होगा। इस पद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद कोटा से निर्वाचित लोकसभा सांसद ओम बिरला और हमीरपुर से निर्वाचित लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर का नाम दौड़ में शामिल है। दोनों ही नेताओं को मोदी सरकार 3.0 में जगह नहीं दी गई है। हालांकि, अभी तक पार्टी ने इस बाबत कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में 2 नाम शामिल
नए भाजपा अध्यक्ष के साथ पार्टी संगठन में भी अहम बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले कार्यकाल में सूचना व प्रसारण मंत्री रहे अनुराग ठाकुर को इस बार सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। कयास लगाए जा रहे है कि यदि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर किसी युवा चेहरे पर दांव खेलती है, तो वह अनुराग ठाकुर हो सकते है। वहीं, यदि किसी वरिष्ठ सदस्य को इस पद पर लाया जाता है, तो ओम बिरला का नाम सबसे ऊपर हैं।
भाजपा संगठन में होगा बड़ा भारी बदलाव
माना जा रहा है कि नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद संगठन में हर स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। याद दिला दें, साल 2014 में तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह के सरकार में जाने के बाद अमित शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वहीं, 2019 में अमित शाह सरकार में शामिल हुए, तो जेपी नड्डा को अध्यक्ष बनाया गया था। इस बार माना जा रहा है संगठन का चेहरा युवा होगा। यदि ऐसा हुआ तो अनुराग ठाकुर का नाम यहां भी सबसे तेज दौड़ में रहेगा।
***************
राजस्थान समेत देश-दुनिया की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। साथ ही अन्य रोचक और लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।