कर्नाटक के मैसूर में 29 और 30 अप्रैल को विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार किया। मैसूर में पीएम के रोड शो के दौरान एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। रोड शो के दौरान बीजेपी की एक महिला ने पीएम मोदी पर फोन फेंक दिया। हालांकि फोन पीएम से 5 फीट दूर जाकर गिरा। मामले की जांच में सामने आया कि महिला कार्यकर्ता पीएम पर फूल फेंकना चाह रही थी लेकिन गलती से हाथ से फोन छूट गया।
पीएम के काफिले में बड़ी चूक
कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा की बड़ी चूक हुई है। जब मैसूर में पीएम मोदी रोड शो कर रहे थे तभी अचानक एक महिला ने अपना मोबाइल फेंक दिया। महिला की इस हरकत से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया। खबरों के मुताबिक वह महिला बीजेपी की ही कार्यकर्ता है। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह प्रधानमंत्री पर फूल फेंक कर स्वागत करना चाहती थी लेकिन गलती से हाथ से मोबाइल छूट गया। उस महिला का कोई गलत इरादा नहीं था। उत्साह में उससे यह घटना घटित हो गई।
महिला का होगा बयान दर्ज
30 अप्रैल को पीएम मोदी कर्नाटक चुनाव के तहत मैसूर में रोड शो कर रहे थे तभी उनकी गाड़ी के पास फोन आ गया। हालांकि फोन गाड़ी के बोनट से टकराकर नीचे गिर गया। उस महिला को सोमवार को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। इन दिनों प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनावों को लेकर काफी एक्टिव मोड में है। इस समय वे कई चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।