सच बोल, काला कौवा काट खाएगा…दलेर मेहंदी का यह गाना सभी को याद होगा। इस गाने के लिरिक्स इन दिनों आप सांसद राघव चड्ढा पर एकदम सही साबित हो रहे है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा कल से लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। बुधवार को संसद भवन परिसर में राघव चड्ढा को कौवा चोंच मारकर चल गया। इस घटना को लेकर हर कोई चुटकी लेने में लगा है। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब पर भी लोग अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।
वहीं अपने साथ हुई इस घटना को लेकर राघव चड्ढा ने एक ट्वीट कर लिखा कि, ‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा’। इस कहावत को लिखने के बाद आप सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे लिखा- 'आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया'।
कौवा बनकर आए कुमार विश्वास
इस घटना को लेकर विरोधी बीजेपी सहित अन्य लोग भले ही अपनी-अपनी बात कर रहे हो लेकिन आम आदमी पार्टी के उत्तर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेश बाल्यान इस घटना से काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होनें अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि संभवत: कुमार विश्वास सावन के महीने में कौआ बनकर चोंच मारने पहुंच गया था। उन्होनें यह भी कहा कि युवा कवि कुमार विश्वास राज्यसभा तक नहीं पहुंच पाया तो अब भेष बदल कर संसद भवन परिसर पहुंच गया। उसी ने कौआ बनकर पार्टी के सांसद को चोंच मारी है।
यूजर्स के मजेदार कमेंट और तीखी टिप्पणियां
राघव चड्ढा के साथ हुई घटना पर पंकज भरमोरिया नाम के एक यूजर ने ट्विट किया- “ये कौवा नहीं तोता है. जो चड्ढा से बात करना चाहता है. पर दिल्ली के पॉल्यूशन में काला पड़ गया।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ट्विटर के लोगो से चिड़िया गायब हुई तो अब एक कौवे ने वहां जगह बना ली है। वही कौवा जिसने संसद के बाहर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर हमला किया।