13 मई का बाम ब्लास्ट का धुआं फिर उठेगा। अरुण चतुर्वेदी ने 13 मई को एक बार फिर से सरकार को जगाने के प्रयास में तथा सद्बुद्धि के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन करेगी। प्रत्येक वार्ड में सुबह 11:00 से 12:00 तक धरना और उसके बाद वही के नजदीक में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ का वाचन किया जाएगा तथा मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
13 मई 2008 जब जयपुर में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। उस दिन की याद आज भी जयपुरवासियों के जेहन में जिंदा है। इस सीरियल ब्लास्ट में अनेक निर्दोष लोगों की असमय में मौत हो गई और अनेक घायल हुए। इन घायलों के शरीर पर आज भी इनके जख्म जिंदा है।
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में इस मामले को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने बैठक की थी। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा 13 मई 2008 को सिलसिलेवार जो ब्लास्ट हुए उसमें जयपुर छलनी छलनी हो गया। सेशन कोर्ट ने तो 5 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन सरकार की तुष्टीकरण और लचर पैरवी ने दोषियों को रिहा करवा दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हाई कोर्ट से बरी होने के बाद भी 1 माह से अधिक हो गया। लेकिन कांग्रेस सरकार की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर नहीं की गई।
प्रश्न उठता है क्या सरकार के पास लीगल ब्रांच की कमी है?
या वह दोषियों को बचाना चाहती है?
ऐसे में सरकार की टालमटोल नीति को विपक्ष आगामी 13 तारीख को भुनाने वाला है। जयपुर में 15 साल पहले हुए सिलसिलेवार विस्फोट का काला दिन अब नजदीक ही है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने इस दिन सद्बुद्धि पाठ करने का प्रण लिया है। जिससे कि कांग्रेस के सिर पर जूं रेगे।