bpsc admit card; BPSC की ओर से बिहार में होने वाली परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार में होने वाली इस भर्ती के लिए आज एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए। परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों के भाग लेने की सूचना है।
जयपुर एयरपोर्ट पर मची खलबली! 23 साल के युवक की हालत देख उड़े लोगों के होश
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 1 लाख 70 हजार एडमिट कार्ड 21 अगस्त को जारी हुए। जिसमें परीक्षा के बारे में सभी जानकारियां भी अभ्यर्थियों को दी गई हैं। एक्जाम का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
24 से 26 अगस्त तक होगा परीक्षा का आयोजन
विभाग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक करवाया जाना है। इससे पहले 10 अगस्त को भी ई एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकतर अभ्यर्थियों को वैसे तो गृह जिला ही दिया जा रहा है। कुछ को ही अन्य पास के जिलों में सेंटर दिया गया है।
ऐसे होगा एक्जाम
इस एक्जाम का आयोजन प्राथमिक और माध्यमिक दोनों में आवेदन करने वालों का लिया जाएगा। जिसका समय 2 घंटे रखा गया है। माध्यमिक में जहां 100 प्रश्न आएंगे वहीं प्राथमिक में 120 आएंगे। परीक्षा से एक घंटे पहले सेंटर पर आवेदकों को पहुंचना जरूरी बताया गया है।