भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पहले से ही महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस में फंसे हुए है वहीं उन्होनें एक महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी करके एक और नया मामला अपने साथ जोड़ लिया है। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला पत्रकार जब बृजभूषण सिंह से सवाल पूछने लगी तो उसका ढंग से जवाब नहीं दिया। इसके बाद गाड़ी में बैठते समय कार का दरवाजा खींचकर बंद कर दिया। इस दौरान महिला पत्रकार का हाथ बाहर झटकने से माइक नीचे गिर गया।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों पर लगाए आरोपों पर चार्जशीट के जरिए नई जानकारी सामने आई है। एक अखबार की चार्जशीट पर रिपोर्ट पेश की गई। इस चार्जशीट में सबूत के तौर पर कई सारी चीजें मिली है। इस रिपोर्ट में कुछ ऐसी तस्वीरें मिली हैं जिनमें कथित तौर पर एक शिकायतकर्ता के करीब बृजभूषण सिंह जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी तरह फोन की लोकेशन भी इस आरोप वाली जगह की पाई गई।
दिल्ली पुलिस ने भी अपनी चार्जशीट में कहा कि बृजभूषण के खिलाफ 6 रेसलर्स की शिकायतों की जांच की गई है। इन जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर केस चलाया जा सकता है। यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए सिंह, केस चलाए जाने और सजा के हकदार हैं।
बृजभूषण सिंह के साथ ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सेक्रेटरी विनोद तोमर को भी तलब किया है। ये दोनों 18 जुलाई को कोर्ट के सामने पेश होंगे। बृजभूषण ने कहा कि उन्हें कोर्ट में पेश होने से कोई छूट नहीं चाहिए। बता दें कि बृजभूषण सिंह पर सेक्शन 506, 354, 354 ए और 354 डी के तहत मामला दर्ज है।