जयपुर। भारतीय पहवानों का विरोध झेल रहे मोदी सरकार में मंत्री और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। यूपी में भाजपा सभी लोकसभा सीटें जीतेगी। अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में कैसरगंज से ही चुनाव लड़ूंगा।
भीषण चक्रवाती तूफान में बदला बिपरजॉय, खतरे से निपटने के लिए NDRF की तैनाती
बृजभूषण ने किया जनसभा का आयोजन
गोंडा के बेलसर बाजार स्थित रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जनसभा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव भी मौजूद थे। अपने पैतृक आवास विश्नोहरपुर से भारी जनसमर्थन के साथ लगभग 60 किलोमीटर की रैली निकालकर बृजभूषण जनसभा स्थल पर पहुंचे।
पहलवानों को आ रहे धमकी भरे कॉल, नहीं खेलेंगे एशियन गेम्स
किया इतना बड़ा ऐलान
जनता को संबोधित करते हुए सांसद ने शुरुआत एक शायरी के साथ की। शायरी का सहारा लेते हुए सांसद बृजभूषण ने जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों पर निशाना साधा। सांसद ने शायरी में कहा कि कभी अश्क, कभी गम, कभी जहर पीया जाता है, जब कभी जाके जमाने में दिया जाता है, ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेफवा कहकर मेरा नाम लिया जाता है। इसको रुसवाई कहे कि शोहरत अपनी, दबे होटों से मेरा नाम लिया जाता है।
कांग्रेस को किया कटघरे में खड़ा
सांसद ने मंच से विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पर लगातार निशाना साधा। कहा कि सन 1947 में देश आजाद हुआ और उसी समय देश का बंटवारा हुआ। अभी बंटवारे का घाव पूरा नहीं हुआ था कि पाकिस्तान की सेना के भेष में कबाइली हमला हुआ। 78 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन आज भी पाकिस्तान के कब्ज़े में हमारे देश की है। ये काम किसके समय में हुआ, ये काम भी कांग्रेस के समय में हुआ और उस समय के प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू थे।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…