केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया के अलावा तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता को भी पूछताछ के लिए समन किया गया है। इसके लिए उन्हें 9 मार्च के लिए समन किया था। लेकिन कविता ने एजेंसी से किन्हीं कारणों के चलते 1 सप्ताह का समय मांगा था। साथ ही यह भी कहा था कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगी। उनके इस अनुरोध पर ईडी ने उन्हें नया समन जारी किया और 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि इससे पहले CBI हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता कविता 7 घंटे पूछताछ भी कर चुकी है।
समन को टाल कर रही महिला आरक्षण की मांग
बीआरएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता भी हंगर स्ट्राइक कर रही है। राजधानी में जंतर-मंतर पर महिला आरक्षण बिल की मांग को लेकर यह अनशन किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कविता का कहना है कि वर्ष 2010 में महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में मंजूरी मिल चुकी है। कविता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 और 2019 में वादा किया था कि उनकी सरकार इस विधेयक को लेकर आएगी। लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है और यह विधेयक पारित नहीं हो पाया है। ऐसे में चुनाव होने से पहले मोदी सरकार के पास अच्छा समय है कि इस विधेयक को 2024 से पहले पारित किया जाए।
खबरों के अनुसार इस अनशन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और शिवसेना सहित 18 पार्टियां और 18 राजनीतिक दल शामिल हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने का प्रावधान है।