हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी जब तक जिन्दा रहे इतने फेमस नहीं हुए जितने मरने के बाद हुए। क्योंकि उनकी मौत का कारण बना काला पीलिया, जो अब लोगों को डरा रहा है। सिंगर की लिवर में इन्फेक्शन होने से मौत हो गई थी और पेट में पानी भर गया था। डाॅक्टर की रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर काला पीलिया नाम की भयानक बीमारी से जूझ रहे थे। जिनकी कई दिनों तक इलाज करवाने के बाद भी जान चली गई।
सिंगर की काला पीलिया बीमारी से मौत होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई कि आखिर ये बीमारी है क्या और कैसे होती है। वहीं इससे बचने का क्या तरीका हो सकता है। डाॅक्टरों के अनुसार हम यह जानते हैं कि यक बीमारी आखिर है क्या। वहीं यह पीलिया से अलग कैसे है।
जी 20 बिगाड़ने की तैयारी कर रहे आतंकी, दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर लिख दिए भारत विरोधी नारे
क्यों है काला पीलिया नाम
इसमें लिवर में बहुत तेजी से इन्फेक्शन होता है। हेपेटाइटिस बी और सी वायरस के कारण यह पीलिया नाम की बीमारी होती है। कई इलाकों में इसे काला पीलिया के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान में नार्थ साइड और हरियाणा के लोग इसे लोकल लैग्वेज में काला पीलिया के नाम से भी जानते हैं।
सरकार ने लाडली बहनों के लिए खोला खजाना! 450 रू में रसोई गैस और राखी के लिए दे रही 1250 रूपये
ब्रश भी ले सकती है जान
यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। इसके मरीजों को यह सिर्फ एक ब्रश के कारण भी हो सकती है। डाॅक्टरों की मानें तो इन्फेक्टेड खून के सम्पर्क में आने से, बीमार इंसान की टूथब्रश काम में लेने से, कोई अंग ट्रांसप्लान्ट होने से, इन्फेक्टेड मरीज की काम में ली हुई सिरिंज काम में लेने से, मां से गर्भस्थ बच्चे को व असुरक्षित यौन संबंधों से यह बीमारी हो सकती है।