Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में आज केंद्र सरकार का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश कर दिया है। अंतरिम बजट में युवा, किसान, महिला और गरीबों तक के लिए काफी लोकलुभावनी घोषणाएं की गई हैं। बजट में आशा वर्कर्स (Asha Workers), आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स (Budget 2024 Anganwadi Workers) का खास ख्याल रखा गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इन महिला कर्मचारियों के लिए आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी अब से उपलब्ध हो सकेगा।
यह भी पढ़ें:Budget 2024 E-Copy Download : यहां से करें बजट 2024 की ई कॉपी फ्री में डाउनलोड
अंतरिम बजट आंगनवाड़ी वर्कर्स (Budget 2024 Anganwadi Workers) के लिए अच्छे दिन लेकर आया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि वह खुद एक महिला है तो महिलाओं का दर्द अच्छे से समझती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब सारे आंगनवाड़ी सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा। ‘ASHA’ वर्कर्स को आयुष्मान योजना का लाभ नये बजट में मिल पाएगा। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन में बढ़ोतरी की जाएगी। काफी समय से आंगनवाड़ी वर्कर्स सरकार से सुविधाएं बढ़ाने की गुहार लगा रही थी। अंतरिम बजट उन सभी महिलाओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है।
यह भी पढ़ें:Budget 2024 Live Updates: आयकरदाताओं को कोई राहत नहीं
एक महिला वित्त मंत्री के तौर पर भी निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने महिलाओं (Budget 2024 Anganwadi Workers) का विशेष ध्यान रखा है। बजट घोषणा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लखपति दीदियों की संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का लक्ष्य भी इस साल पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही अंतरिम बजट के तहत युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ के फंड का प्रबंध किया जाएगा। ताकि बेरोजगारी कम की जा सके। साथ ही रक्षा विभाग में डीप टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए योजना लाई जाएगी। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष 2025 में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11.1% ज्यादा खर्च किया जाएगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…