Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट 2024 जोरो शोरों से पेश कर दिया है। इनकम टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बजट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिक कारों (Budget 2024 Electric Vehicle) को लेकर एक बड़ा एलान हुआ है। मोदी सरकार की ओर से अंतरिम बजट 2024 में ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Budget 2024) में बैट्री संचालित वाहनों (Budget 2024 Electric Vehicle) को बढ़ावा दिया गया है। अंतरिम बजट में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर वो क्या घोषणाएं की गई जिनको जानने की जरूरत एक आम नागरिक को है। ताकि आप भी जल्द अपने सपनों की कार खरीद सके।
यह भी पढ़ें:EV Fire Reason: क्यों आग का गोला बन रही इलेक्ट्रिक कार, वजह आज ही जान ले
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोला खजाना
केंद्र सरकार की ओर से पेश किये गये अंतरिम बजट 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों (Budget 2024 Electric Vehicle) को बढ़ावा दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया गया कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। ताकि प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सके और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से आम भारतीय का गाड़ी खरीदने का सपना महज सपना बनकर न रह जाएं। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार इलेक्ट्रिक बसों को भी जल्द सार्वजनिक परिवहन सेवा में मुहैया करवाने वाली है।
यह भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच EV लॉन्च, फुल चार्ज पर 421 KM रेंज का दावा
चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस
सरकार का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों (Budget 2024 Electric Vehicle) की संख्या बढ़ाने के साथ ही चार्जिंग की सुविधा को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर भी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट भाषण में बताया कि सरकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को नये सिरे से परिभाषित कर रही है। ताकि पेट्रोल पंप की तरह जगह जगह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जा सके। साथ ही केंद्र सरकार की कोशिश आंत्रप्रेन्योरशिप को भी नई ऊंचाई पर ले जाने की है। इन सभी फैसलों से ऑटोमोबाइल सेक्टर में खुशी की लहर है।