Budget 2024: देश की वित्तमंत्री Nirmal Sitharaman आज अंतरिम बजट पेश कर रही है। इसी बीच खबर है कि ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम को काफी बड़ा झटका लगा है। दरअसल आरबीआई (Reserve Bank of India) की ओर से डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम Paytm की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट बैंक पर नये कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस फैसले के बाद से ही Paytm के शेयरों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि Paytm की ओर से सब सही होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन आम आदमी की डेली जरूरत को पूरा करने वाले इस पेमेंट एप Paytm को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:Budget 2024: आत्मा पर लगा टैक्स! सरकार के बेतुके फरमान से हर कोई हैरान
RBI ने क्या-क्या पाबंदियां लगाई हैं?
वैसे RBI ने Paytm पर एक साल पहले ही पाबंदी लगा दी थी। मार्च 2022 में ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई गई थी। रिजर्व बैंक के अनुसार ये पाबंदी अब भी जारी है। कल दिये गए RBI (Reserve Bank of India) के बयान के मुताबिक अब 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Budget 2024 Paytm) किसी ग्राहक के खातों पर कोई डिपॉजिट नहीं ले पाएगा। हालांकि पेटीएम बैंक के मौजूदा ग्राहकों को बैलेंस निकालने की सुविधा मिलती रहेगी। ऐसे में बजट के दिन पेटीएम कंपनी के शेयर धड़ाम से नीचे गिर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Budget 2024: कुंवारे को देना पड़ेगा Tax, अजीबोगरीब टैक्स जानकर माथा पकड़ लेंगे
नोटबंदी में किस्मत बदली थी
पेटीएम (Budget 2024 Paytm) कंपनी की किस्मत नोटबंदी 2016 के समय बदली थी। उससे पहले भारत में यूपीआई या ऑनलाइन पेमेंट को लेकर लोगों में जागरुकता भी नहीं थी और सुविधा भी नहीं थी। लेकिन आज के समय पेटीएम को हर भारतीय आम आदमी इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) का यह कदम काफी चौंकाने वाला साबित हो रहा है। हालांकि पेटीएम कंपनी द्वारा लगातार सब ठीक होने की सफाई दी जा रही है। लेकिन सही तस्वीर तो 29 फरवरी के बाद ही साफ हो पाएगी।