जम्मू-कश्मीर से हाल ही में बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। अमृतसर से कटरा जा रही बस पुल से खाई में गिर गई। इस दौरान 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें निकालने का काम शुरु किया। घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जम्मू डीसी के मुताबिक राहत और बचाव का काम जारी है।
50 फीट गहराई में गिरी बस
मंगलवार की सुबह पंजाब के अमृतसर से वैष्णो देवी कटरा के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस झज्जर कोटली इलाके में एक पुल से नीचे गिर गई। इस खाई की गहराई पुल से करीब 50 फीट बताई जा रही है। बस जैसे ही नेशनल हाइवे 44 पर झज्जर कोटली पहुंची अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में लगभग 75 लोग श्रद्धालु थे। इनमें से 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ अशोक चौधरी ने बताया कि सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां मौजूद हैं। एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन कर हादसे में घायल लोगों का पता लगाया जा रहा है। खबरों के मुताबिक जो बस अमृतसर से आ रही थी और उसमें बिहार के लोग सवार थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंचे।
TOP TEN – 30 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। अचानक बस के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई और पुल से खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे। घर में बेटे के मुंडन के लिए वैष्णों देवी जा रहे थे।