महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे की मुश्किल को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। तीनों ने चर्चा करके इस मसले को सुलझाया। लंबे समय से महाराष्ट्र की सियासत में मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के आवंटन को लेकर दिक्कत हो रही थी जो कि आखिरकार सुलझ गई। बुधवार को दिल्ली में अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह से तकरीबन 1 घंटे तक चर्चा कर इन दोनों मुद्दों का हल निकाला।
क्या है 4-4-2 फॉर्मूला
पवार, पटेल और शाह की चर्चा की इस बैठक में मंत्री पद का 4-4-2 फॉर्मूला तय किया गया है। अब इस फॉर्मूले के मुताबिक ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इस फॉर्मूले के तहत बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट को 4-4 मंत्री पद और एनसीपी को 2 मंत्री पद मिलेंगे। इस विस्तार के बाद दोनों पार्टियों शिंदे और बीजेपी के मंत्रियों की संख्या 14-14 होगी।
इस बैठक की खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अनुपस्थिति में यह बैठक हुई और समस्या का हल निकला। इससे पहले लगातार सीएम के सरकारी आवास वर्षा पर कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल पाया था।
बैठक के बाद प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। महाराष्ट्र में 1-2 दिनों में पोर्टफोलियो का बंटवारा हो जाएगा। उन्होनें कहा कि कुछ विधायक अपने क्षेत्र में हैं। अगर वो आज शाम तक मुंबई पहुंच गए तो कैबिनेट का विस्तार आज ही हो सकता है वरना कल होगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…