पश्चिम बंगाल- बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले मे कलकत्ता हाई कोर्ट के जज की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में की गई। इस पुरे मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस ए एस बोपन्ना और हिमा कोहली की बेंच ने कोलकाता हाई कोर्ट के जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय के आदेश पर रोक लगा दी। आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद जस्टिस गंगोपाध्याय ने उनके इंटरव्यू का अनुवाद मांगा है जो सुप्रीम कोर्ट में रखा गया हैं। जस्टिस गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कई सारी बाते कहीं है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पुरे मामले से जस्टिस गंगोपाध्याय को हटानो के आदेश दिए है।
जस्टिस गंगोपाध्याय ने जारी किया आदेश
इस पुरे मामले में जस्टिस गंगोपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को आदेश जारी करते हुए कोर्ट में रखे इंटरव्यू का आधिकारिक अनुवाद उपलब्ध करवाने की बात कहीं है। जस्टिस ने कहां वह आधिकारिक अनुवाद का अपने चैंबर में बैठकर इंतजार करेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ वह हमेंशा अपनी अवाज उठाते रहेंगे।
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले मामले को लेकर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों द्वारा कोलकाता में धरना दिया जा रहा है। परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी नहीं दी जा रहीं। परीक्षा में खराब प्रदर्शन के बाद भी कई उम्मीदवारों ने रिश्वत के बदले नौकरी हासिल कर ली है।