जयपुर। अजमेर हाईवे पर दूदू के पास टायर फटने से एक टैंकर अल्टो कार पर पलटा गया। टैंकर के पलटने से कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें बैठे 8 लोगों की मौत हो गई जबकि, 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार सभी लोग अजमेर दरगाह पर जियारत के लिए जा रहे थे।
दूदू के रामनगर इलाके में हुआ हादसा
हादसा दूदू के के रामनगर इलाके में गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ। एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार सभी मृतक फागी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि टैंकर का टायर फटते ही वह डिवाइड तोड़ते हुए अल्टो पर पलट गया। इसमें सात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दौरान टैंकर ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को भी चपेट में ले लिया था।
इन 8 लोगों की हुई मौत
इस हादसे में फागी के जुम्मा मस्जिद के पास के रहने वाले हनीफ के परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में हनीफ की पत्नी हसीना (50), बेटा ईसराइल (30) और मुराद (13), बहू फरजाना (27) पत्नी ईसराइल, पोती रोहीना (8), पोता सेरान (3), दामाद शकील और रिश्ते में रहने वाला सोनू (14) शामिल है। वहीं ईसराइल के बेटे अरमान की हालत गंभीर बनी हुई है।
टैंकर में सीमेंट भरा था
खबर है कि पलटने वाले टैंकर में सीमेंट भरी हुई थी। हादसा होते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कार को हनीफ का दामाद शकील चला रहा था। जिसे जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखे शव
इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के शवों को दूदू के उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। इधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम के सलाहकार विधायक बाबूलाल नागर दूदू मॉर्च्युरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा काफी दर्दनाक है और मरने वाले लोग गरीब परिवार से हैं।
मुख्यमंत्री से मुआवजा दिलाने की मांग
नागर ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से बात कर सभी को उचित मुआवजा दिलाने की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर-अजमेर हाईवे (एनएच-48) पर किशनगढ़ से जयपुर के बीच 35 किलोमीटर के दायरे में करीब 5 पुलिया बनाई जा रही है, निर्माण कार्य होने की वजह से सड़क भी खराब हो रही है और ऐसे में हादसे भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन और कंस्ट्रक्शन कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्दी से एक्शन लें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…