बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव समेत छह पर केस दर्ज (Fir on Elvish Yadav) हुआ है। फेमस यूट्यूबर समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज हुआ है। इन सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।
रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता
एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ नोएडा सहित एनसीआर के अन्य शहरों में रेव पार्टी करने और उसमें विदेशी युवतियों को बुलाने का आरोप है। ये सभी आरोप भाजपा नेता मेनका गांधी (Maneka Gandhi) द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने लगाए है।
जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूटिंग का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि यूट्यूबर एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने पूरे गिरोह के साथ वीडियो शूट करता है। साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है। इस दौरान विदेशी युवतियों को बुलाकर अश्लीलता फैलाई जाती है।
पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें बदरपुर निवासी राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। सभी के पास नौ जिंदा सांप मिले। जिसमें पांच कोबरा, एक अजगर, एक घोड़ा पछाड़, और दो दोमुहे सांप शामिल हैं। संभव है एल्विश यादव की भी जल्द ही गिरफ्तारी हो।
यह भी पढ़े: ED Raid on Mahesh Joshi: मंत्री महेश जोशी के दफ्तर पर ED का छापा, JJM घोटाले में हो रही छापेमारी