राजद विधायक किरण देवी के और उनके पति अरुण यादव के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि किरण देवी के पति लालू यादव के करीबी है। इसलिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उन पर शिकंजा कसा है। सीबीआई उनके घर पर 5 घंटे से तलाशी कर रही है। सीबीआई की यह तलाशी किस मामले में की जा रही है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि सीबीआई ने यह रेड लैंड फॉर जॉब्स केस में की है।
कर्नाटक सीएम का ऐलान आज शाम तक, सोनिया-राहुल की सलाह के बाद होगी दुबारा मीटिंग
छापामारी के दौरान सुरक्षा बलों को किया तैनात
पटना में हज भवन स्थित सरकारी आवास परपांच घंटे से सीबीआई राजद विधायक किरण देवी के घर छापामारी के दौरान तलाशी कर रही है। इसके अलावा भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव स्थित आवास पर भी तलाशी ली जा रही है। छापामारी के दौरान कोई भी कानून व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। आवास पर विधायक और पूर्व विधायक सहित परिवार के सदस्य भी मौजूद है। मंगलवार को सुबह CBI की 8 सदस्यीय टीम उनके घर पहुंची।
राजा रियाज ने इमरान को बताया यहूदी एजेंट, शरीफ की सख्ती, किस-किसका सामना करें इमरान
पति के जेल में होने के कारण मिला था किरण देवी को टिकट
अरुण यादव भी विधायक रह चुके है। लेकिन पिछले चुनावों में अरुण यादव जेल में थे। इसलिए उनकी पत्नी किरण देवी को राजद ने संदेश विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। अरुण यादव का आरा से लेकर पटना तक बालू का बड़ा कारोबार फैला है। उन पर 2019 में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था। 19 जुलाई 2019 को एक युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 16 जुलाई 2022 को अरुण यादव ने पोक्सो के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार सिंह के कोर्ट में समर्पण किया और कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
इनके अलावा सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब्स केस में देशभर में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है। नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में आरजेडी से राज्यसभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता से जुड़े ठिकानों पर भी सीबीआई छापेमारी कर रही है।