लैंड फॉर जॉब्स स्कैम मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। CBI ने लालू यादव सहित उसके पूरे परिवार से संपति का ब्योरा मांगा है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई 2004 से 2009 के बीच खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा मांगा है। इस संबंध में CBI के पुलिस अधीक्षक ढ्ढढ्ढ ने राज्य के आईजी को पत्र लिखकर ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है।
2 बेटे, 7 बेटियां और दामाद से मांगा संपत्ति का ब्योरा
सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच के लिए लालू यादव के पूरे परिवार के सदस्यों के नाम से खरीदी गई संपत्ति की जानकारी मांगी है। इनमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित उनके दोनों बेटो, 7 बेटियां और दामाद से उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा है। मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव थे। उनके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद, मंत्री तेजप्रताप और मीसा भारती के नाम से संपत्ति खरीदी, गिफ्ट की गई या लीज पर दी गई थी। उन सारी प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी गई है।
सीबीआई के पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई- ढ्ढढ्ढ ने राज्य के निबंधन महानिरीक्षक को पत्र लिखकर यह ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। सहायक निबंधन महानिरीक्षक मनोज कुमार संजय राज्य के सभी जिला अवर निंबधक और अवर निबंधक से विवरण लेकर सीधे सीबीआई के पुलिस अधीक्षक को ब्योरा देगा।
बता दें कि सीबीआई से पहले ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भी लालू यादव सहित परिवार के सभी सदस्यों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। ईडी से पीछा छूटने के बाद अब सीबीआई उनके पीछे पड़ गई है। ईडी ने उनके करीबीयों सहित भोला यादव और 4 कंपनियों की संपत्ति का ब्योरा मांगा था।