CBSE Exam 2024: को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बड़ा आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि CBSE 10वीं कक्षा व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर अप्रैल महीने तक चलेंगी। इसी के साथ ही अब जल्द ही CBSE Exam Date sheet और टाइम टेबल भी जारी होने वाला है।
CBSE ने जारी किया 10वीं-12वीं का नया सैंपल पेपर, इसी पैटर्न पर होंगे एग्जाम
ओवरऑल डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं मिलेगा
अब CBSE Board की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसके तहत 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को कोई डिस्टिंक्शन या ओवरऑल डिवीजन नहीं दिया जाएगा। यह अहम जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है। ऐसे में एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि इन बोर्ड एग्जाम्स में स्टूडेंट्स के मार्क्स कैलकुलेट करने के लिए क्या क्राइटेरिया निर्धारित होगा। इस मामले CBSE को कई अनुरोध प्राप्त हुए थे। इसको सूचित किया गया है कि परीक्षा उपनियमों के अध्याय-7 के सब सेक्शन 40.1 (iii) के अनुसार, कोई समग्र डिवीजन/डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं दिया जाएगा।
CBSE Board Exam Date 15 2024
CBSE की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही है जो अप्रैल तक चलेंगी। इस बारे में अब जल्द ही डेटशीट भी जारी की जा सकती है। माना जा रहा है कि बोर्ड इसी महीने बोर्ड टाइमटेबल जारी कर देगा। आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने CBSE Board Exam Date की घोषणा इस साल रिजल्ट जारी करने के साथ ही कर दी थी।