कर्नाटक के बेंगलुरू से सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने बुधवार को 5 संदिग्ध आतंकी पकड़े है। मीडिया जानकारी के मुताबिक ये आंतकी बेंगलुरू में धमाके की प्लानिंग कर रहे थे। इन पांचों आतंकियों की पहचान सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में हुई है। सीसीबी ने इनके पास से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है।
NDA के बिना पूरा नहीं है INDIA, इसलिए नीतीश के मन को नहीं भाया
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर कहा कि बेंगलुरु शहर में दिल दहला देने वाली वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाने वाले को सीसीबी पकड़ने में सफल रही है। उन पांचों आरोपियों के साथ 7 पिस्तौल, कई जिंदा गोलियां, एक वॉकी-टॉकी, दो सैटेलाइट फोन और चार ग्रेनेड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। खबरों के मुताबिक एक फरार आरोपी ने शहर में बर्बरता की वारदातों को अंजाम देने के लिए उन्हें ये हथियार उपलब्ध कराए थे।
2000 के नोटों की वापसी ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम बोम्मई ने इसे बड़ी साजिश बताते हुए यह मामला एनआईए को सौंपने की बात कही है। सीसीबी ने बताया कि गिरफ्तार हुए 5 आतंकवादी 2017 के एक मर्डर केस में भी आरोपी है। इन आतंकियों को परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा गया था। वहीं से ये आतंकवादियों के संपर्क में आए थे।