केंद्र सरकार ने हाल ही में 14 मोबाइल मैसेजिंग ऐप्स को बैन कर दिया है। आतंकी इन मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग करते थे। आतंकवादी इन ऐप्स के जरिए पाकिस्तान में मैसेज भेजने और रिसीव करने का काम करते थे। पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से संपर्क होने के कारण इन ऐप्स को केंद्र सरकार ने तुरंत बंद कर दिया है।
इन ऐप को किया है ब्लॉक
खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेजिंग ऐप्स को ब्लॉक किया है। इनमें आईएमओ, क्रिपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमी, मीडियाफायर, ब्रायर, बीचैट, नैंडबॉक्स, कोनियन, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जागी, थ्रेमा ऐप शामिल है। केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय और इटेंलिजेंस एजेंसियों के सुझाव पर इन ऐप्स को ब्लॉक किया है।
आतंकवादियों के फोन में लगातार हो रही थी ऐप्स डाउनलोड
खबरों के अनुसार इन एप्स के जरिए जम्मू कश्मीर में युवाओं में आतंक फैलाने का काम किया जा रहा था। उसके बाद ही इन ऐप्स को प्रतिबंधित किया गया है। इन ऐप्स को केंद्र सरकार ने आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 69ए के तहत बैन किया है। इन ऐप्स के जरिए मैसेज भेजने वालों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी इसी बड़ी वजह के चलते इन्हें प्रतिबंधित किया गया है। बड़ी संख्या में इन ऐप्स के डाउनलोड होने और आतंकियों के फोन में इन्हें देखे जाने के बाद यह फैसला लिया गया।