लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल एक हुए है। 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसमें 30 से ज्यादा विपक्षी नेता शामिल हुए थे। पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद तय किया गया था कि अगली बैठक शिमला में होगी। लेकिन NCP प्रमुख शरद पवार के बयान के अनुसार अब शिमला में बैठक नहीं होगी। पवार ने बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी।
अगले 3 सालों में 51 स्टार्टअप का मार्केट वैल्यूएशन होगा 1 अरब डॉलर
इस दौरान शरद पवार ने मंगलवार को पीएम मोदी के लगाए आरोपों पर भी पलटवार किया। उन्होने कहा कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बैचेन हो गए हैं। सभी पार्टियों के एक साथ आने पर बीजेपी की तरफ से टिप्पणी की जा रही है। शरद पवार ने कहा कि जहां भी भाजपा का सरकार है वहीं पर जातीय दंगे हो रहे हैं।
20 लाख करोड़ का घोटाला करने वाली है विपक्षी एकता वाली 20 पार्टियां
बता दें कि 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्षी दलों के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में 15 विपक्षी पार्टियों के 30 से अधिक नेता शामिल हुए थे। पटना में हुई विपक्षी दलों की महाबैठक में सभी प्रमुख दलों ने एकजुट होकर 2024 की जंग लड़ने पर सहमति जताई थी। इस बैठक का सकारात्मक बयान यह निकला कि नीतीश कुमार ने जिस विपक्षी एकता के मकसद से शुरुआत की थी वो 100 फीसदी सफल रहा।