रायपुर: छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के लिए विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लग चुकी है. वहीं अब एक और महत्वपूर्ण जानकारी छत्तीसगढ़ की सियासत से आ रही है. छत्तीसगढ़ में दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. अरुण साव और विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे. अरुण साव छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
यह भी पढ़ें: कौन है विष्णुदेव साय जो बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
पूर्व सीएम रमन सिंह होंगे विधानसभा स्पीकर
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी बड़ा दांव खेला है. रमन सिंह को विधानसभा स्पीकर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. रविवार दोपहर को विधायक दल की बैठक के बाद ये सभी निर्णय लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम पद पर तोड़ी चुप्पी! कर दिया बड़ा खुलासा
BJP ने जीती थीं 54 सीटें
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी को यहां पर पूर्ण बहुमत मिला है. भाजपा ने 90 में से 54 सीटें जीती थीं.
वहीं कांग्रेस को 35 सीटें मिली थी. साल 2018 में कांग्रेस ने यहां सरकार बनाई थी. भूपेश बघेल सीएम बने थे. लेकिन भाजपा ने वापसी कर ली है.