पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की मंगलवार को इमरजेंसी लेंडिंग करानी पड़ी। बारिश के चलते मौसम खराब हो गया और विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। इस कारण आर्मी एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी सड़क मार्ग से ही कोलकाता के लिए रवाना हो गई। खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी बिल्कुल सुरक्षित है।
तीन तलाक की वकालत करने वाले वोटबैंक के भूखे, UCC के नाम पर भी राजनीति – पीएम मोदी
दरअसल 27 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में पंचायत चुनाव को लेकर रैली करने पहुंची। इसके बाद क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया। यहां से ममता बनर्जी बागडोगरा के लिए निकली थी। लेकिन बारिश के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। इसलिए उनके हेलीकॉप्टर को उत्तरी बंगाल के सालूगड़ा में आर्मी एयरबेस पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने बताया कि ममता बनर्जी सुरक्षित हैं और अब सड़क मार्ग से कोलकाता के लिए आ रही हैं।
रैली के बाद हिंसक झड़प में 1 की मौत
मंगलवार को जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव को लेकर रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को हार का अहसास हो गया है। यही वजह है कि वह विभिन्न समुदायों और संगठनों तक पहुंचने की कोशिश नहीं कर रही है। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को रैली निकाली और उसके अगले ही दिन तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष शुरु हो गया। इस दौरान 1 की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।