Christmas Wishes: क्रिसमस ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत ही पवित्र त्योंहार होता है। क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है। माना जाता है कि 25 दिसंबर के दिन ईसा मसीह का जन्म (Jesus Birth) हुआ था। उसी की याद में क्रिसमस पर्व मनाया मनाया जाता है। इस दिन लोग christmas card, christmas msg, christmas masseges, christmas quotes भेजकर खुशी जाहिर करते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं Best Christmas MSG जिन्हें अपनों को भेजेंगे तो वो खुश हो जाएंगे।
इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
यह भी पढ़ें : Christmas Tree और क्रिसमस का इतिहास क्या है, जानिए क्यों सजाते हैं क्रिसमस ट्री
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत।
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो।
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
यह भी पढ़ें : यहां 50 रुपये में मिल जाएंगे कपड़े, ये 5 Market है सबसे सस्ते
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।