दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना स्थल से बुधवार देर रात को बड़ी खबर सामने आई है। धरना स्थल पर पुलिस और रेसलर्स के बीच झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि आप पार्टी के नेता सोमनाथ भारती पहलवानों के साथ धरना स्थल पर बेड लेकर गए जहां उन्हें रोका गया। रेसलर्स का कहना है कि पुलिस वाले नशे में थे और उन्होनें अपशब्द भी कहे। इसी बीच विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर भी फट गया।
आप पार्टी के नेता के बेड लाने पर हुआ विरोध
नई दिल्ली के जंतर-मंतर चल रहा पहलवानों के धरना का आज 12वे दिन भी जारी रहा। अचानक बुधवार देर रात धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती धरना स्थल पर बुधवार की रात बेड लेकर पहुंचे। पुलिस वालों ने इस बात का विरोध करना शुरु कर दिया और नेता को अपशब्द कहने लगे। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोगों को चोटें भी आ गई।
दुर्व्यवहार से नाराज होकर पहलवानों ने पदक लौटाने की कही बात
पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने नशे में रेसलर्स के साथ बदसलूकी की। इस बात से नाराज होकर पहलवान बजरंग पूनिया ने पदक लौटाने की बात कही। उन्होनें कहा कि ऐसे मेडल का क्या करेंगे जो उन्हें बेइज्जत करके दिया जाए। हम भारत सरकार को सभी पदक और पुरस्कार वापस कर देंगे।
बता दें कि पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पहलवान लंबे समय से धरना कर रहे है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने फिर से जंतर-मंतर पहुंचकर कहा कि दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी में समय क्यों लगा रही है। उन्हें बचाने का क्या कारण है।