Jammu Kashmir Cloudburst : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है। इस वजह से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और घरों को भी नुकसान हुआ। श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे बंद हो चुका है जिस कारण कश्मीर घाटी लद्दाख से कट गई। राज्य में पदवबल के पास श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमुरी रोड और अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल बेस कैंप का रास्ता भी बंद हो चुका है। बादल फटने से कवचरवान, चेरवा और पडबल गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। हालांकि, अभी किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
Cloudburst : मॉनसून के सीजन (Monsoon Season) में बादल फटने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। बादल फटने की वजह से कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं बाढ़ आने जैसी घटनाएं होती है जिनकी वजह से मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ जान और माल का भी नुकसान होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर बादल फटना क्या होता है और ये घटनाएं अधिकतर मॉनसून सीजन में ही क्यों होती है।
बादल के फटने का सीधा सा अर्थ ये लिया जाता है कि अचानक से कहीं एकदम से गुब्बारे की तरह बादल का फट जाना। यह एक टेक्निकल शब्द है जिसका यूज मौसम वैज्ञानिकों द्वारा किया जाता है। यानि की किसी एक जगह विशेष पर अचानक से अत्यधिक तेज बारिश होकर भारी मात्रा में पानी बरस जाना। IMD के मुताबिक यदि एक ही जगह पर एक घंटे में 100 MM बारिश हो जाती है तो उसको बादल फटना कहा जाता है। इसी घटना को Cloudburst या Flash Flood कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: ज्यादा बारिश होकर बाढ़ आ जाए तो क्या करें? जान लीजिए बचने के तरीके
जब अधिक नमी वाले बादल एक ही जगह इकट्ठे हो जाते हैं तो वहां पर मौजूद पानी की बूंदें आपस में मिलती हैं। बूंदों के भार से बादल का घनत्व बढ़ जाता है जिस कारण अचानक से बहुत तेज बरसात होने लगती है। बादल फटने की अधिकतक घटनाएं पहाड़ों या पहाड़ी इलाकों में होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पानी से भरे बादल हवा के साथ उड़ते हैं तो कई बार वो पहाड़ों के बीच फंस जाते हैं। पहाड़ों की ऊंचाई अधिक होने की वजह से वो आगे नहीं बढ़ पाते। ये बादल पहाड़ों के बीच फंसते ही पानी में परिवर्तित हो जाते हैं और एक ही जगह पर बरसना शुरू हो जाते हैं।
बादल के फटने की वजह से खतरनाक स्थितियां पैदा हो जाती हैं जिनके चलते नदी, नालों में अचानक से पानी का स्तर बढ़ जाता है और बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। पहाड़ों पर ढलान वाले रास्ते होने की वजह से पानी तेजी से नीचे की ओर बहता है जो अपने साथ मिट्टी, कीचड़, पत्थरों समेत जो भी चीज सामने आती है उसें बहाकर ले जाता है। आपको बता दें कि बदल फटने की भयावह घटना साल 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में हुई थी जिसके चलते मन्दाकिनी नदी में बाढ़ आ गई और उस हादसे में हजारों लोगों की मौत होने के साथ ही हजारों लोग लापता भी हुए जो आज तक नहीं मिले।
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…