कर्नाटक– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ आज कर्नाटक दौरे पर रहें। सीएम योगी वधानसभा चुनावों से पहले मांडया में रोड शो करेगे, इसके साथ ही सीए योगी के अलग-अलग कार्यक्रम र्निधारीत है जिसके तहत सीएम योगी बसवाना बगेवाड़ी में एक रैली करेंगे तथा विजयपुर के इंडी में एक जनसभा को संबोधित। रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहां धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के खलाफ़ है। और यह असंवैधानिक है। सीएम योगी ने मांडया में कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा योगी ने कहा कांग्रेस विकास की बात कर बडे- बडे दावे तो कर रही है पर इसमें हकीकत कितनी है। इतना ही नहीं अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहां एक पंचवर्षीय योजना मे एक प्रोजेक्ट बनता और शिलान्यास अगली पंचवर्षीय योजना में होता। और कार्यावंटन उसके अगले कार्यकाल में। ऐसे में कोई भी प्रोजेक्ट पुरा नहीं होता और दम तोड़ देता है।
वहीं बेलगावी में रैली करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरक्षण का मुद्दा उठाया और कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देकर संविधान की अवमानना की है। मनमाने तरीके से संविधान में 1975 में संशोधन कर आपातकाल लगा दिया। आपातकाल के नाम पर जेल में लोगों को डाल दिया। भाजपा सत्ता के लिए कभी ऐसा पाप नहीं कर सकती चाहे सत्ता मिले या ना मिले।
कर्नाटक की राजनीति में गरमाया आरक्षण
कर्नाटक की राजनीति में आरक्षण का मुद्दा गरमा गया है। विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा शासित कर्नाटक में एक मामले में ओबीसी कोटा के तहत मुसलीम समुदाय को दिए जाने वाला 4 प्रितशत आरक्षण समाप्त कर दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले पर रोक लगा दी गई क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं।
Kirodi Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनावों में दौसा में डीसी बैरवा की जीत के…
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…