मंत्री सालेह मोहम्मद के होश उस समय उड़ गए जब एक कार्यक्रम के दौरान उनके गले में दो कोबरा सांप आ गए। यह वाक्या उस समय हुआ जब अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर के फलसुंड में एक निजी स्कूल के एनुअल फंक्शन में शामिल हुए थे। वे स्टेज पर बैठे स्कूली बच्चों की डांस परफाॅरमेंस का आनंद ले रहे थे। इस समय उनके साथ कई अन्य गेस्ट भी स्टेज पर उपस्थित थे।
इसी बीच कार्यक्रम में आया एक सपेरा अपने हाथों में दो कोबरा सांप लिए स्टेज पर आ गया। इसके बाद वो कोबरा सांपों को स्टेज पर बैठे मंत्री के गले में डालने का प्रयास करने लगा। सांप इतने पास देखते ही मंत्री के होश उड़ गए और वे अपनी सीट से उठ कर खड़े हो गए। इतने पर भी सपेरा उनके गले में सांप डालने की कोशिश करता रहा। मंत्री उसे लगातार मना कर करते रहे। मामले को हाथ से निकलता देखकर मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने सपेरे को वहां से दूर किया।
खेल दिखा रहा था सपेरा
जैसलमेर के एक निजी स्कूल में एक कार्यक्रम चल रहा था। जहां स्कूली बच्चों के मनोरंजन के लिए सपेरे को बुलाया गया था। यह गजेंद्र सुथली नाम का सपेरा सभी को सांप का खेल दिखा रहा था। हंसी मजाक के माहौल में वो अपने हाथ में करीब 6 फीट लम्बे दो सांप लेकर स्टेज पर आ गया और मंत्री से मजाक करने लगा। जिसे बाद में वहां से हटा दिया गया।
नाराज होकर माने मंत्री
सपेरे के सांप के साथ मंत्री से मजाक करने से पहले तो मंत्री काफी नाराज हो गए। जिसे देखकर सपेरे ने घबरा कर मंत्री से माफी मांगी। ऐसा करने से मंत्री ने सपेरे को माफ कर दिया और भावुक हुए सपेरे को अपने पास बुलाकर चुप कराया।