पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल उनसे केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन चाहते है। केंद्र के अध्यादेश के अनुसार सीएम की पावर को कम कर उन्हें उपराज्यपाल के फैसलों पर निर्भर रखा गया है। इसी के चलते ममता बनर्जी से समर्थन मांगने के लिए मुलाकात करेंगे। इसके अलावा केजरीवाल 24 मई को उद्धव ठाकरे और 25 मई को शरद पवार से मिलेंगे।
TOP TEN – 23 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
सोमवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर भाजपा पर निशाना साधा है। इस दौरान आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि केंद्र का अध्यादेश संविधान और संघीय ढांचे को खत्म करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कार्रवाई है। बीजेपी की इस लड़ाई में केजरीवाल का साथ देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस देगी। कांग्रेस ने दिल्ली अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र के कार्यकारी आदेश का विरोध करने का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस इस अध्यादेश के खिलाफ आप पार्टी का समर्थन करेगी।
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आम आदमी पार्टी के समर्थन की घोषणा कर चुके है। इस सिलसिले में नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं। खड़गे और राहुल गांधी आप पार्टी के समर्थन के लिए राजी हो गए है।
11 जून को आप पार्टी का शक्ति प्रदर्शन
केंद्र के अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन करने वाली है। खबरों के मुताबिक 11 जून को होने वाली इस महारैली के मंच पर राजनीतिक दलों का लाया जाएगा। दिल्ली संयोजक गोपालय राय ने दिल्ली वासियों से इस महारैली में शामिल होने की अपील की है और कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन संविधान का मजाक बनाने के खिलाफ किया जा रहा है।